1 मार्च से 9 अप्रैल तक उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा
1 मार्च से 9 अप्रैल तक उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के लिए नगर निगम उज्जैन को नोडल एजेंसी बनाया गया है। मेले का आयोजन कुल 8 हेक्टेयर भूमि पर किया जाएगा। निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा मेले संबंधी व्यवस्थाओं की सतत मॉनीटरिंग की जा रही है। सोमवार को निगम मुख्यालय में निगम आयुक्त ने समीक्षा बैठक लेते हुए निर्देशित किया कि हर छोटे-बड़े कार्यों पर ध्यान देकर सौंपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण करें।
मेले में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं एवं कंट्रोल रूम पर स्क्रीन लगाई जाए। जहां से संपूर्ण मेले में नजर रखी जा सके। साथ ही सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात करें। खाली स्थलों को बेरिकेडिंग कर बंद किया जाए। चयनित स्थानों पर मोबाइल टायलेट रखवाए जाएं। आयुक्त ने निर्देशित किया कि मेला स्थल एवं पहुंच मार्ग पर जहां पेड़ों के ट्रीमिंग की आवश्यकता है, उद्यान विभाग से ट्रीमिंग कार्य करवाया जाए।
वैदिक घड़ी का लोकार्पण
आयुक्त पाठक ने जंतर मंतर स्थित वैदिक घड़ी के लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में भी समीक्षा की। निर्देशित किया कि वैदिक घड़ी का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा 29 फरवरी को वर्चुअली किया जाना है। इसलिए कार्यक्रम स्थल सामाजिक न्याय परिसर एवं जंतर मंतर पर पेड़ों की ट्रीमिंग कार्य करवाया जाए।
नल कनेक्शन की हो जांच
आयुक्त ने पीएचई विभाग को निर्देशित किया कि जलकर की वसूली को बढ़ाया जाए। पीएचई के कर्मचारियों को भी टीम के साथ संयुक्त रूप से करदाताओं से संपर्क कर जलकर वसूली की जाए। महाकाल क्षेत्र में संचालित होटलों के नल कनेक्शन की जांच की जाए। यदि किसी का नल कनेक्शन मेन राइजिंग लाइन से हो तो एफआईआर की जाए।