उज्जैन के रेलवे स्टेशन को सिंहस्थ से पहले इस तरह पुनर्विकसित कर नवीनीकरण किया
उज्जैन के रेलवे स्टेशन को सिंहस्थ से पहले इस तरह पुनर्विकसित कर नवीनीकरण किया जाएगा, जिससे यहां आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तरह यात्री सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके लिए उज्जैन रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जा रहा है।
सिंहस्थ एवं अन्य त्योहार और पर्वों पर उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उज्जैन-आलोट के सांसद अनिल फिरोजिया के आग्रह पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तर्ज पर उज्जैन रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन को दी है। इसके प्रथम चरण में 421 करोड़ रुपए की लागत के नए भवन के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाएं भी स्टेशन पर मिलेंगी।
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थि त रहे। उज्जैन में वर्चुअल कार्यक्रम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 स्थित माल गोदाम के समीप किया गया। इस अवसर पर घट्टिया के विधायक सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, भाजपा नगराध्यक्ष विवेक जोशी, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला और पूर्व कैबिनेट मंत्री पारस जैन भी मौजूद थे।