top header advertisement
Home - उज्जैन << हरिफाटक-बेगमबाग मार्ग का अब चौड़ीकरण हो सकेगा।

हरिफाटक-बेगमबाग मार्ग का अब चौड़ीकरण हो सकेगा।


हरिफाटक-बेगमबाग मार्ग का अब चौड़ीकरण हो सकेगा। यहां मास्टर प्लान में प्रस्तावित 24 मीटर रोड का निर्माण किया जा सकेगा और बाकी के हिस्से में शोल्डर व फुटपाथ का निर्माण हो सकेगा। महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं को आने-जाने में सुविधा के साथ में जाम नहीं लगेगा और फ्री रोड मिल सकेगा। सड़क का चौड़ीकरण होने से सिंहस्थ-2028 में भी श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा हाे सकेगी।

बेगमबाग के करीब 34 मकानों के मामले में छह में मिले स्टे विकेट हो गए हैं। ऐसे में अब यूडीए आगे की कार्रवाई करेगा। इसमें हितग्राहियों को नो​टिस जारी कर बेदखली की कार्रवाई की जाएगी। मकान-दुकान को तोड़कर समतल किया जाएगा और उस पर सड़क का निर्माण किया जाएगा। श्री महाकाल लोक के शुरू होने के बाद से महाकाल क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। इसके चलते हरिफाटक-बेगमबाग मार्ग के चौड़ीकरण की आवश्यकता को देखते हुए यूडीए उक्त जमीन पर रोड चौड़ीकरण में देगा।

इसमें मास्टर प्लान में प्रस्तावित 18 मीटर को 24 मीटर रोड का निर्माण किया जा सकेगा। जिन प्रकरणों में स्टे विकेट हुआ है, उनके हितग्राहियों को यूडीए प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किए जाएंगे, जिसमें सात दिन में जवाब तलब किया जाएगा। उसके बाद मकान व दुकान को तोड़कर प्रॉपर्टी को यूडीए वापस अपने कब्जे में लेगा और आगे का प्लान तैयार करेगा।

Leave a reply