पोषण पुनर्वास केन्द्र मे पुर्ण उपचार प्राप्त कर अति गंभीर कुपोषण से मुक्त हो सका आयुष
उज्जैन 26 फरवरी। जिला उज्जैन के ग्राम रूणी तहसील नागदा निवासी श्री लक्ष्मण एवं श्रीमती
निर्मला का बालक आयुष उम्र देढ़ माह को उसके माता-पिता स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उसे मातृ
एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन, उज्जैन लायें जहां पर चिकित्सक द्वारा आयुष के माता-पिता को
बताया गया कि आयुष अत्यंत कमजोर है एवं सुस्त है इसका वजन 1 किलो 790 ग्राम है जो अति गंभीर
कुपोषण है। आयुष के माता द्वारा यह भी बताया गया कि यह स्तनपान भी नही करता है अक्सर रोता
रहता है। चिकित्सक द्वारा आयुष के माता-पिता को बताया गया कि इसको भर्ती कर यदि पूरा उपचार
किया जाता है तो आयुष को गंभीर कुपोषण से दूर किया जा सकता है। चिकित्सक द्वारा समझाने से
प्रेरित होकर आयुष के माता-पिता आयुष को भर्ती कराने के लिए मान गये।
चिकित्सक द्वारा आयुष को मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन मे संचालित पोषण पुनर्वास
केन्द्र मे भर्ती किया गया जहां पर आयुष की आवश्यक जांच करवाई एवं उपचार प्रारंभ किया। पोषण
पुनर्वास केन्द्र मे आयुष को दो सप्ताह भर्ती रख आवश्यक उपचार पूर्ण प्रबंधन किया गया एवं उसकी माता
को लगातार स्तनपान कराने हेतु काउंसलिग की गई एवं डॉ.आयुषी चौहान व पोषण प्रशिक्षक श्रीमती
सोनल ठाकुर व स्टाफ द्वारा पुर्ण निगरानी की एवं उचित देखभाल की, जिसके फलस्वरूप आयुष गंभीर
कुपोषण से मुक्त हो सका। उचित उपचार एवं गंभीर कुपोषण के पूर्ण प्रबंधन से आयुष का स्वास्थ्य मे
पूर्ण सुधार हुआ एवं उसका वजन बढ़कर 2 किलो 220 ग्राम हो गया है पूर्ण स्वस्थ्य होने के पश्चात
आयुष को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। पोषण पुनर्वास केन्द्र से डिस्चार्ज होने के बाद आयुष की
माता को आयुष को निरन्तर स्तनपान कराने के लिये प्रेरित किया गया एवं स्तपनान के लाभ बतायें।
आयुष की माता द्वारा बताया गया कि उनका बेटा आयुष कुछ नही खाता पीता था पोषण पुनर्वास
केन्द्र पोषण पुनर्वास केन्द्र मे आने के बाद मेरा बेटा दूध भी पीने लगा है। अस्पताल का माहोल घर जेसा
ही है अस्पताल के सभी का व्यवहार अच्छा है। जब आयुष को फॉलोअप के लिये अस्पताल लाया गया तो
उसको वजन 3 किलो 440 ग्राम था। आयुष की माता द्वारा शासन द्वारा प्रदान की जा रही निःशुल्क
स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति व पोषण पुनर्वास केन्द्र मे कार्यरत समस्त स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया
गया। पोषण पुनर्वास केन्द्र मे भर्ती के दौरान आयुष को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें एवं पुर्ण उपचार उपलब्ध
करवाया गया, डिस्चार्ज के समय आयुष के माता-पिता को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई की गई।