ग्राम रोहल खुर्द में आरएसएस का रूपेटा मंडल का पथ संचलन निकाला गया
उज्जैन- ग्राम रोहल खुर्द में आरएसएस का रूपेटा मंडल का पथ संचलन निकाला गया। शिव हनुमान मंदिर से संचलन प्रारंभ हुआ। जो पूरे नगर में घोष की धुन पर कदम ताल करते हुए निकाला गया। संचलन का जगह-जगह स्वागत किया गया।