गांधी बाल मंदिर में कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह
खरसौद खुर्द | शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं गांधी बाल मंदिर में कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह लक्ष्मीनारायण चौहान सरपंच के मुख्य आतिथ्य व सेवानिवृत्त शिक्षक कन्हैयालाल गौतम की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि राधेश्याम परमार, वरिष्ठ शिक्षक चंद्रशेखर पंड्या एवं दीपक पंड्या सचिव थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने स्कूल से जुड़ी यादें साझा की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश व्यास, सेवानिवृत्त शिक्षक ओमप्रकाश पंड्या, कन्हैयालाल गौतम, शिक्षक संजेश गोसर ने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए परीक्षा के समय तनाव रहित रहते हुए एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई कर परीक्षा देने की बात कही। इस दौरान आशा तलेशरा, अमीषा सक्सेना, हरिदास बैरागी, विजयलक्ष्मी पंड्या, शांतिलाल चौधरी, श्रद्धा पंड्या, शानू पाटीदार, मोनिका पंड्या, प्रियंका परिहार आदि शिक्षक उपस्थित थे।