top header advertisement
Home - उज्जैन << नए आरटीओ भवन तक की पगडंडी वाली सड़क अब फोरलेन बनाई जाएगी

नए आरटीओ भवन तक की पगडंडी वाली सड़क अब फोरलेन बनाई जाएगी


नए आरटीओ भवन तक की पगडंडी वाली सड़क अब फोरलेन बनाई जाएगी। जिसका निर्माण हरिफाटक मार्ग पर स्थित वाकणकर ब्रिज से होते हुए सिंहस्थ बायपास और आरटीओ तक होगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के इंजीनियर्स सोमवार को मौके पर जाकर सर्वे करेंगे। उसके बाद डीटेल प्रोजेक्ट रिपाेर्ट (डीपीआर) बनाई जाएगी। इसमें सड़क को फोरलेन बनाए जाने के साथ में शिप्रा नदी पर टू-लेन अतिरिक्त ब्रिज का निर्माण होगा। सिंहस्थ में करीब 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए करीब चार किमी में 7500 लाख रुपए से फोरलेन बनाया जाएगा।

सांवराखेड़ी से दाउदखेड़ी तक फोरलेन बनने से सिंहस्थ-2028 में साधु-संतों व श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने-जाने में सुविधा होगी। यहां के तीन गांव व आसपास के क्षेत्र को मिलाकर नगर परिषद भी बनाई जाएगी, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूर्व में कर चुके हैं। भरतपुरी में किराए की बिल्डिंग में संचालित आरटीओ मध्यम स्तरीय क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अब खुद की बिल्डिंग में होगा। जिसका निर्माण पीआईयू प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंट यूनिट ने करीब 7 करोड़ 30 लाख से सिंहस्थ बायपास के समीप दाउदखेड़ी क्षेत्र में करीब 3022.19 वर्ग मीटर में किया है।

इसमें फिटनेस शेड व ड्राइविंग ट्रैक, हाॅल, काॅन्फ्रेंस रूम, कैश काउंटर, रिकाॅर्ड रूम, स्मार्ट कार्ड हाॅल, परमानेंट लाइसेंस वेटिंग एंड क्यू स्पेस आदि बनाए गए हैं। नई बिल्डिंग में आरटीओ के संचालन अब शुरू होने वाला है। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ प्रफुल्ल जैन ने बताया कि वाकणकर ब्रिज से सिंहस्थ बायपास को कनेक्ट करते हुए दाउदखेड़ी में आरटीओ तक फोरलेन का निर्माण प्रस्तावित है। जिसे सिंहस्थ मद से बनाया जाएगा।

वर्तमान में आरटीओ की एप्रोच रोड पूरी तरह से उखड़ चुकी है, जो कि केवल साढ़े सात मीटर की ही है। पगडंडी नुमा व संकरी इस सड़क पर अंधे मोड़ भी है। ऐसे में लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ जाने वाले छात्र-छात्राओं, महिलाओं और आम लोगों के साथ में दुर्घटना का अंदेशा बना रहेगा। जिसे देखते हुए अब वाकणकर ब्रिज से सिंहस्थ बायपास को कनेक्ट करते हुए दाउदखेड़ी में आरटीओ तक फोरलेन का निर्माण होगा। इससे आवागमन में आसानी होगी और वाहन चालक दुर्घटनाओं से बच सकेंगे।

Leave a reply