top header advertisement
Home - उज्जैन << समाधान आपके द्वारा योजना अंतर्गत आयोजित हुई लोक अदालत

समाधान आपके द्वारा योजना अंतर्गत आयोजित हुई लोक अदालत


उज्जैन- समाधान एवं त्वरित न्याय को दृष्टिगत रखते हुए ‘‘समाधान आपके द्वारा योजना’’ अन्तर्गत शनिवार को लोक अदालत का आयोजन नगर निगम के समस्त झोन कार्यालयों में किया गया। लोक अदालत शिविर में संपत्तिकर, जलकर, उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य करों के अधिभार (सरचार्ज) में दी गई विशेष छूट का लाभ प्राप्त करदातओं द्वारा अपना बकाया संपत्तिकर, जलकर जमा कर प्राप्त किया।
लोक अदालत में बड़ी संख्या में करदाताओं ने झोन कार्याेलयों में पहुंच कर अपना बकाया कर जमा कराया गया वही नगर निगम से संबंधित सेवा संपत्तिकर, जलकर, उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य करों से संबंधित बकाया वसूली एवं प्रकाश, उद्यान, शिल्पज्ञ, भवन अनुज्ञा, स्वास्थ्य, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, एनयूएलएम इत्यादि विभागों के प्रकरण का निराकरण किया गया।
 राजस्व विभाग प्रभारी सदस्य श्री रजत मेहता, उपायुक्त श्रीमती आरती खेडेकर द्वारा झोन कार्याेलयों का निरीक्षण किया गया एवं यहा आने वाले नागरिकों से चर्चा की गई।  

Leave a reply