भगवान बाबा महाकाल के तीन भक्तों से तय फीस से 10 गुना ज्यादा रुपए वसूले गये, कलेक्टर ने कहा एफआईआर दर्ज की जायेंगी
उज्जैन- भगवान बाबा महाकाल के तीन भक्तों से तय फीस से 10 गुना ज्यादा रुपए वसूले गए। दिल्ली के तीन श्रद्धालुओं से भस्म आरती के लिये निर्धारित रूपये से अधिक वसूले गये है। संभागायुक्त और उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. संजय गोयल के नाम से भस्म आरती की परमिशन ली गई। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने कहा कि केस दर्ज किया जायेंगा। मामले में जांच की जायेंगी।