मोटे अनाज की श्रेणी में मक्का एक प्रमुख खाद्य फसल है
कृषि- मक्का एक प्रमुख खाद्य फसल हैं। जो मोटे अनाजो की श्रेणी में आता है। इसे भुट्टे की शक्ल में भी खाया जाता है। मक्का की फसल में नर भाग पहले परिपक्व हो जाता है। भारत मे 7 प्रकार के मक्का पाए जाते है। पॉप कॉर्न स्वीट कॉर्न फ्लिंट कॉर्न वैक्सि कॉर्न पॉड कॉर्न फ्लोर कॉर्न डेंट कॉर्न।