महाकाल मंदिर में भस्म आरती के नाम पर फ्रॉड का सिलसिला थम नहीं रहा
उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के नाम पर फ्रॉड का सिलसिला थम नहीं रहा। अब संभागायुक्त और उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. संजय गोयल के नाम से भस्म आरती की परमिशन ली गई। दिल्ली के तीन भक्तों से तय फीस से 10 गुना ज्यादा यानी 6000 रुपए वसूले गए।
मामला सामने आने के बाद कलेक्टर नीरज कुमार ने केस दर्ज कराने की बात कही है।
दिल्ली के तीन श्रद्धालु आलोक कुमार, ध्रुव कुमार और दीपांशु शर्मा भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने मंदिर से जुड़े किसी शख्स के जरिए शुक्रवार के लिए परमिशन बनवाई। वे अल सुबह मंदिर पहुंचे।
नाम नहीं छापने की शर्त पर परमिशन बनवाने वाले शख्स ने बताया कि परमिशन बनने के बाद तीनों श्रद्धालु को लेकर मंदिर पहुंचा। यहां निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड से संपर्क किया। तीनों भक्तों को अवंतिका द्वार से ले जाकर प्रवेश करवा दिया। श्रद्धालुओं ने भस्म आरती दर्शन का लाभ भी ले लिया।