जिला आयुष विभाग का कार्यालय स्थानांतरित अब उदयन मार्ग पर रहेगा
उज्जैन 23 फरवरी। जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला
आयुष अधिकारी का कार्यालय उज्जैन विकास प्राधिकरण परिसर भरतपुरी में संचालित था, जो अब
कार्यालय उदयन मार्ग रिंग रोड पर स्वयं के निजी भवन में स्थानांतरित हो गया है। कार्यालय से
सम्बन्धित पत्र व्यवहार डाक उक्त पते पर भिजवाने का कष्ट करें।