सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- उज्जैन के माध्यम से पूरे मध्य प्रदेश में उद्योगों की मालिका बनाएंगे
उज्जैन। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव गुरुवार दोपहर उज्जैन आए। उन्होंने एक, दो मार्च को उज्जैन में होने वाली क्षेत्रीय इन्वेस्टर्स समिट और 40 दिवसीय विक्रम व्यापार मेले की तैयारी पर कहा कि उज्जैन के माध्यम से पूरे प्रदेश में उद्योगों की मालिका बनाएंगे। केवल एमओयू साइन नहीं करेंगे बल्कि भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे
देवास रोड पर खुली बेस्ट कार्पोरेशन कंपनी (होजयरी वस्त्र निर्माण उद्योग) उदाहरण है। जो कहा है वो आगे भी करके दिखाना है। प्रदेश में केवल अधोसंरचना विकास से काम नहीं चलेगा। व्यापारिक गतिविधियां बढ़ाने की भी आवश्यकता है। अगले चरण में ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, टीकमगढ़, सागर में भी इन्वेस्टर्स समिट होगी।
उन्होंने विक्रमोत्सव और नौ अप्रैल को होने वाले गुड़ी पड़वा पर होने वाले शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम की जानकारी भी साझा की। कहा कि विक्रमोत्सव का भव्य रूप इस बार देखने को मिलेगा। पहली बार उज्जैन में इन्वेस्टर्स समिट की जा रही है। भव्य व्यापार मेला लगाया जा रहा है। 40 दिवसीय विक्रमोत्सव में विभिन्न कलाकारों की प्रस्तुतियां तय की हैं।
इसके शुभारंभ वाले दिन 30 मुहूर्त के साथ समय बताने वाली वैदिक घड़ी का लोकार्पण किया जाएगा। यह भी बताया कि 26 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश आएंगे। उनका पलक-पावड़े बिछाकर स्वागत किया जाएगा। 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली प्रदेश में हुए विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। सिंधी कालोनी से हरिफाटक ओवर ब्रिज तक सेंट्रल लाइटिंग रोड डिवाइडर कार्य का भूमिपूजन किया।