आगर रोड पर अपने पति के साथ बाइक से घर जा रही महिला के हाथ से बाइक सवार दो बदमाशों ने पर्स लूटा
उज्जैन आगर रोड पर अपने पति के साथ बाइक से घर जा रही महिला के हाथ से बाइक सवार दो बदमाशों ने पर्स लूटा और भाग गए। पर्स में रुपए व मोबाइल रखा था। पुलिस ने मामले में लूट का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि पंकज पिता हरिमोहन निगम 46 वर्ष निवासी शिवांश पैराडाइज आगर रोड आरओ वाटर का प्लांट संचालित करता है। गुरुवार शाम करीब 6 बजे वह अपनी पत्नी प्रीति निगम को बाइक पर बैठाकर ग्राम कमेड़ से घर की ओर जा रहा था तभी कुक्की ढाबे के पास बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने प्रीति निगम के हाथ से पर्स झपटा और मकोडिय़ाआम की तरफ भाग गये। दंपति ने शोर मचाकर बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन वह विफल रहे। उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि पर्स में पांच हजार रुपए व मोबाइल सहित अन्य कागजात रखे थे।