top header advertisement
Home - उज्जैन << लापरवाही बरतने वालों गोदामों पर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई

लापरवाही बरतने वालों गोदामों पर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई


उज्जैन खाद्यान्न संग्रहण में लापरवाही बरतने वालों गोदामों पर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मप्र के 176 गोदामों को ब्लैक लिस्टेड किया है। इसमें उज्जैन जिले के १८ से अधिक गोदाम है। यह कार्रवाई कीट लगा खाद्यान्न रखने और सेंट्रल पूल में देने से आनाकानी करने  पर हुई है। इसके बाद ब्लैक लिस्टेड गोदामों में अब न तो इनमें खाद्यान्न रखा जाएगा और ना ही इन्हें उपार्जन केंद्र बनाए जाएंगे।

प्रदेश में मार्च के अंतिम सप्ताह से गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी होनी है। 100 लाख मीट्रिक टन खरीदी के हिसाब से तैयारियां की जा रही हैं, पर 176 गोदामों पर न तो उपार्जन होगा और न ही इनमें गेहूं का भंडारण किया जाएगा। कीट लगा खाद्यान्न रखने, सेंट्रल पूल के लिए भारतीय खाद्य निगम को खाद्यान्न देने में आनाकानी करने, समय पर न खोलने सहित अन्य गड़बडिय़ों के कारण सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 176 गोदामों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। जबलपुर के गोदामों में गुणवत्ताहीन धान पाए जाने के मामले को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

पिछले दिनों उपार्जन नीति को लेकर आयोजित बैठक में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों ने बताया था कि कुछ गोदाम संचालकों द्वारा सेंट्रल पूल में खाद्यान्न का उठाव करने में अवरोध उत्पन्न किया गया। गोदामों को समय पर नहीं खोला, पहुंच मार्ग

Leave a reply