top header advertisement
Home - उज्जैन << बोलेरो चोरी, अन्य गाडिय़ों को ले जाने में चोर असफल

बोलेरो चोरी, अन्य गाडिय़ों को ले जाने में चोर असफल


बोलेरो चोरी, अन्य गाडिय़ों को ले जाने में चोर असफल

उज्जैन। शहर में दोपहिया वाहन चोरी की प्रतिदिन हो रही वारदातों के साथ अब चोर गिरोह घरों के बाहर खड़े चार पहिया वाहन चोरी कर रहा है। बदमाशों ने नागझिरी थाना क्षेत्र से एक बोलेरो वाहन चोरी किया वहीं भेरूगढ़ थाना क्षेत्र में बोलेरो व कार चोरी के प्रयास में विफल हो गये। पुलिस ने तीनों मामलों में केस दर्ज किया है।

नागझिरी पुलिस ने बताया कि गोपाल पिता मांगीलाल गिरी निवासी गौतमपुरा तहसील दीपालपुर की बोलेरो कार आरके पुरम कालोनी से 20 फरवरी को चोरी हुई जबकि पूनम सिंह पिता उंकार सिंह राजपूत निवासी पिपलियाहामा थाना भैरवगढ़ की बोलेरो वाहन बाउंड्री का ताला तोड़कर बदमाशों ने चोरी की और रोड़ तक ले गये जहां बोलेरो वाहन चालू नहीं हुआ तो वहीं छोड़कर चले गए। बदमाशों ने गांव के ही कान्हा पिता अम्बाराम की घर के पास खड़ी इक्को कार का भी लॉक तोड़ा और चोरी का प्रयास किया लेकिन विफल होने के बाद भाग गये। भेरूगढ़ पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

Leave a reply