top header advertisement
Home - उज्जैन << मिक्सर बेचने की फिराक में घूमते हुए चोर पकड़ाया

मिक्सर बेचने की फिराक में घूमते हुए चोर पकड़ाया


उज्जैन। नृसिंहघाट कॉलोनी के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को महाकाल थाना पुलिस ने चोरी का मिक्सर बेचने की फिराक में घूमते पकड़ा है।

पुलिस ने बताया कि दीपक पिता मदनलाल कहार निवासी नृसिंहघाट कॉलोनी के मकान की खिड़की का कांच फोड़कर अज्ञात बदमाश ने सोने-चांदी के पुराने जेवर, मिक्सर व प्रेस चोरी कर ली थी। मामले में बुधवार दोपहर 2.40 बजे केस दर्ज करने के बाद चोर की तलाश शुरू की गई। मुखबिर से सूचना मिली कि नृसिंहघाट कॉलोनी में रहने वाला युवक चोरी का मिक्सर बेचने की फिराक में घूम रहा है। उसे पकड़कर थाने लाये और पूछताछ शुरू की तो युवक ने दीपक के घर चोरी की वारदात कबूली और पुलिस को बताया कि घर से सिर्फ मिक्सर ही चोरी किया था।

Leave a reply