top header advertisement
Home - उज्जैन << अस्पताल जा रही महिला को कार चालक ने महामृत्युंजय द्वार के पास टक्कर मारकर घायल कर दिया

अस्पताल जा रही महिला को कार चालक ने महामृत्युंजय द्वार के पास टक्कर मारकर घायल कर दिया


उज्जैन। पति के साथ उपचार कराने अस्पताल जा रही महिला को कार चालक ने महामृत्युंजय द्वार के पास टक्कर मारकर घायल कर दिया। दुर्घटना में महिला की मृत्यु हो गई। नानाखेड़ा पुलिस ने कार जब्त कर ड्रायवर को गिरफ्तार किया है।

ललिता योगी पति चेतन 35 वर्ष निवासी निनौरा पेट में दर्द होने पर गुरुवार शारम पति के साथ बाइक के पीछे बैठकर अस्पताल जा रही थी तभी महामृत्युंजय द्वार के सामने से गुजरते समय कार चालक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में ललिता योगी को गंभीर चोंट लगी जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई। नानाखेड़ा पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद कार जब्त करते हुए ड्रायवर जितेन्द्र निवासी देवास को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कार में ड्रायवर अकेला था।

Leave a reply