जिला अस्पताल में पहली बार टीएमटी यानी ट्रेड मिल टेस्ट मशीन लगाई गई
उज्जैन- जिला अस्पताल में पहली बार टीएमटी यानी ट्रेड मिल टेस्ट मशीन लगाई गई। इस मशीन को आईसीयू के समीप इंस्टाल किया गया है। टेस्टिंग करने के बाद मशीन से जांच करना प्रारंभ कर दिया जायेंगा। हार्ट अटैक आने से पहले ही मरीजों को सचेत करने के लिए टीएमटी यानी ट्रेड मिल टेस्ट मशीन लगाई गई है।