क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन (इंवेस्टर्स समिट) के लिए तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही हैं
उज्जैन- क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन (इंवेस्टर्स समिट) के लिए तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही हैं। शहर में 1 व 2 मार्च को होने जा रहे क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन (इंवेस्टर्स समिट) होगा। इस समिट में जाने-माने करीब एक हजार उद्योगपतियों और इतने ही बायो सेलर के आने की संभावना हैं। समिट में सहमति बनने पर उद्योपतियों को हाथोंहाथ जमीन अलाट करने व भूमि पूजन की तैयारी भी रहेगी। क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन (इंवेस्टर्स समिट) में देशभर से उद्योगपति आयेंगे।