विक्रम उद्योगपुरी में 48 से अधिक उद्योगों ने जमीन ले चूकें है, एक और इंडस्ट्रियल एरिया का प्रस्ताव, विक्रम उद्योगपुरी से जुड़े 6 से 7 गांवों की 1200 एकड़ के लगभग जमीन ली जा सकती है
उज्जैन- विक्रम उद्योगपुरी में 48 से अधिक उद्योगों ने जमीन ले चूकें है। कुछ उद्योग तो शुरू होने की तैयारियां कर चूकें हैं। इसके साथ बड़ी खबर तो ये है कि यहां अब और उद्योगों के लिए जमीन नहीं बची है। इसलिए अब यहां नये सिरे से एक और इंडस्ट्रियल एरिया का प्रस्ताव है। विक्रम उद्योगपुरी से जुड़े लगभग 6 से 7 गांवों की 1200 एकड़ के लगभग जमीन ली जा सकती है।