top header advertisement
Home - उज्जैन << लहसुन को चोर-बदमाश से बचाने के लिये बंदूक से की जा रही रखवाली

लहसुन को चोर-बदमाश से बचाने के लिये बंदूक से की जा रही रखवाली


उज्जैन- लहसुन के भाव इस बार आसमान छू रहे है। इस बार लहसुन के ऊंचे भाव ने किसानों को खुश तो कर दिया है। लेकिन किसानां की चिंता भी बढ़ गई है। किसानों को चिंता इस बात की है कि खेत में लहसुन को चोर-बदमाशों की नजर से बचाने की और इसीलिए मध्यप्रदेश में किसान अपने खेतों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रख रहे हैं। उज्जैन में तो एक किसान बंदूक के साथ खेत की रखवाली कर रहा है। चोर-बदमाश से बचाव के लिये बंदूक से की जा रही रखवाली।

Leave a reply