संत शिरोमणि गाडगे महाराज के 148 वें जन्मोत्सव पर रजक समाज ने निकली विशाल वाहन रैली
उज्जैन में रजक समाज ने संत शिरोमणि गाडगे महाराज के 148 वें जन्मोत्सव पर विशाल वाहन रैली निकाली इस दौरान बड़ी संख्या में महिला और बच्चे भी शामिल हुए,,, वाहन रैली के बाद दोपहर में समाज में परिचय सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम भी रखा गया है,, संत शिरोमणि अपने समय में फैले समाज के पाखंड और परंपरा की आलोचना कीर्तन के माध्यम से करते थे,,गाडगे बाबा ने समाज को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाते हुए स्वच्छता और चारित्रिक शिक्षा दी थी,,,,संत गाडगे महाराज का जन्म 23 फरवरी 1876 को जिला अमरावती,महाराष्ट्र के अंजनगांव में हुआ था,,,