फिर तीन बाइक चोरी कहीं नाकाबंदी नहीं
शहर में वाहन चोरी की वारदात नहीं रुक रही। बुधवार को जहां पांच बाइक चोरी होने की रिपोर्ट अलग-अलग थानों में दर्ज हुई थी, वहीं गुरुवार को भी तीन थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई है।
फ्रीगंज में शिव मंदिर के समीप से मनीष पिता प्रीतम केसवानी की बाइक का लॉक तोड़कर बदमाश उसे चुरा ले गए। केसवानी ने माधवनगर थाने में रिपोर्ट की है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज परिसर से आरएमओ होस्टल निवासी संजय पिता गंगादीन की बाइक भी चोरी हुई है।
संजय ने चिमनगंज मंडी थाने पर चोरी की रिपोर्ट की, जबकि तीसरी बाइक खाचरौद क्षेत्र से चोरी हुई है। शहर में प्रवेश के एक भी नाके पर पुलिस नहीं है व नाकाबंदी नहीं होने का फायदा बदमाश उठा रहे हैं। पुलिस को कंजर गिरोह समेत प्रोफेशनल बदमाशों पर आशंका है लेकिन सालभर में एक भी बड़ा वाहन चोर गिरोह नहीं पकड़ में आया है।