छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन शादी की
उज्जैन के थाना माकड़ौन स्थित ग्राम डेलची की रहने वाली लड़की ने उसके जान पहचान वाले युवको पर नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन एक युवक के साथ शादी करने का आरोप लगाए है, युवती उज्जैन में नर्सिंग कालेज की छात्रा है। और घटना करीब छह दिन पुरानी बताई जा रही है।
19 वर्षीय युवती ने बुधवार शाम को अपने परिजनों के साथ माधव नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि 17 फरवरी को कॉलेज आई और पैदल फ्रीगंज की ओर जा रही थी। रास्ते में एक दोस्त मिला जिन्होंने कहा कि अर्जुन का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद हम टॉवर तक आ गये। यहां सुभाष, प्रमिला, अर्जुन, लाला, रवि और निर्मल मिले। इस दौरान एक दोस्त ने उसे पीने के लिये पानी दिया जिसमें नशीला पदार्थ मिला था। पानी पीने के बाद में बेहोश हो गई। जब होश आया तो मैने साडी पहनी हुई थी ,और सिंदूर से मांग भरी थी। तभी पता चला कि सभी लोग मुझे चिंतामण मंदिर ले गए थे जहां एक कमरे में सहेली प्रेमिला उसे लेकर गई और साड़ी पहनाने के बाद गले में फूलों की माला भी पहना दी। उक्त दोस्तों ने यहीं पर युवती की अर्जुन पिता भागीरथ 23 वर्ष निवासी डेलची से शादी करा दी और वीडियो भी बनाए।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 17 फरवरी की घटना के बाद युवती के साथ हुई घटना के बाद युवती काफी डरी हुई थी। उसने आत्महत्या की कोशिश की थी। जिसके बाद 21 फरवरी को युवती ने सात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी प्रमिला सहित सुभाष, अर्जुन, लाला, रवि और निर्मल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।