top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं। बीती रात महाकाल थाना क्षेत्र व चिमनगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने उत्पात मचाया

शहर में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं। बीती रात महाकाल थाना क्षेत्र व चिमनगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने उत्पात मचाया


शहर में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं। बीती रात महाकाल थाना क्षेत्र व चिमनगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने उत्पात मचाया। महाकाल थाना क्षेत्र के बेगमपुरा में एक वृद्ध से मारपीट की व इसी क्षेत्र में एक होटल में घुसकर मैनेजर व एक अन्य युवक को रंगदारी के चलते पीटा। वहीं चिमनगंज थाना क्षेत्र के मंगलनगर में मकान के दरवाजे पर रात को बदमाशों ने पत्थर फेंके व छोटी मायापुरी में घर के बाहर खड़ी एक कार के कांच फोड़ बदमाश भाग निकले।

चिमनगंज थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने बताया केस दर्ज किया है। हरिफाटक पुल के नीचे होटल में रात को दो बदमाश घुसे व वहां मौजूद मैनेजर व अन्य से मारपीट की। विशाल पिता भेरूलाल, शोएब नागौरी, तेजस सोनगरा ने सोहेल उर्फ मोटा के खिलाफ एसपी से शिकायत की है। बताया कि बदमाश साथी के साथ होटल में घुसा व लूट के इरादे से मारपीट की। पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया।

वहीं फरियादी मन्तसा पति इरशाद अली निवासी बेगमपुरा ने भी उक्त बदमाश को लेकर ही रिपोर्ट की। महाकाल थाना पुलिस को बताया कि रात 11 बजे घर के ऊपर बालकनी में खड़ी थी, तभी बेगमबाग का सोहेल मोटा व शाहिद घर में घुसने का प्रयास करने लगे। ससुर इश्तियाक अली ने रोका तो दोनों ने अपशब्द कहे व मारपीट की। इधर, ​चिमनगंज थाना क्षेत्र के मंगलनगर में अर्जुन पिता जगदीश की कार के कांच रात को बदमाशों ने फोड़ दिए। वहीं छोटी मायापुरी में मिस्त्री सत्यनारायण पिता प्रभुलाल के यहां बदमाशों ने रात में पथराव किया। इस दौरान मिस्त्री व उसका परिवार घर में सो रहा था, जागा व डॉयल 100 पर कॉल कर सूचना दी।

Leave a reply