top header advertisement
Home - उज्जैन << दो कार ले जा रहे ​थे बदमाश, ग्रामीण जागे तो भागे गए

दो कार ले जा रहे ​थे बदमाश, ग्रामीण जागे तो भागे गए


बदमाश रात को भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के पिपलिया हामा गांव से दो कार चुराकर ले जा रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों के जागने व शोर मचाते हुए पीछा करने पर बदमाश दोनों गाड़ियां छोड़कर भाग निकले। भैरवगढ़ पुलिस ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची व अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

पुलिस ने बताया कि पूनमसिंह पिता औंकारसिंह राजपूत निवासी पिपलिया हामा के यहां बाउंड्रीवाल का ताला तोड़कर बदमाश घुसे। वायरिंग काट परिसर से गाड़ी को धकेलकर मुख्य मार्ग तक ले आए। इस बीच गांव के कान्हा पिता अंबाराम की कार भी घर के बाहर से बदमाशों ने चुराई व उसे भी धकेलकर सड़क तक ले आए लेकिन दोनों ही गाड़ी ग्रामीणों के जाग जाने की वजह से बच गई। पुलिस ने बताया कि ​अज्ञात बदमाशों के बारे में पता किया जा रहा है। मुख्य मार्ग के कैमरे भी चैक कराए जा रहे हैं। भैरवगढ़ थाना प्रभारी जगदीश गोयल का कहना था कि गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई, इसलिए बदमाश वहीं छोड़ गए।

Leave a reply