top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्त ने नंदीश्वर के स्टैंड के लिए रजत परत अर्पित की

श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्त ने नंदीश्वर के स्टैंड के लिए रजत परत अर्पित की


श्री महाकालेश्वर मंदिर में इंदौर से आए सुरेश भदौरिया ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के नंदी मंडपम में स्थापित श्री नंदीजी के स्टैंड पर चांदी की परत लगवाई। दानदाता द्वारा बताए अनुसार जिसका वजन 11 किलो 650 ग्राम है। राशि 9 लाख 66 हजार 950 रुपए है।

मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दानदाता का सम्मान किया गया। मंदिर प्रबंध समिति के कोठार शाखा के कोठारी मनीष पांचाल ने बताया इसके अतिरिक्त रायपुर छत्तीसगढ़ से आए सौरभ मिश्रा ने 1000 वॉट साउंड एम्पलीफायर मानसरोवर हॉल के लिए अर्पित किए। नंदी हॉल में पं. रमण त्रिवेदी, दिनेश त्रिवेदी ने उनका सम्मान किया।

Leave a reply