मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले गिरोह को क्राइम व साइबर टीम ने पकड़ा
मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले गिरोह को क्राइम व साइबर टीम ने पकड़ा है। ये गिरोह शहर के कई थानों क्षेत्र में स्थित मोबाइल टावर से बैटरी चुरा चुका है। सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य तकनीकी बिंदु की मदद से पुलिस बदमाशों तक पहुंची व हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इंदौर के बदमाशों को पुलिस लेकर आई है। नागझिरी थाना क्षेत्र में देवास रोड समेत चिंतामन, नरवर, भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में भी बैटरी चोरी की थी। पुलिस बैटरियों की जब्ती में लगी हुई है। कुछ बरामद होने की बात सामने आई है। पुलिस जल्द मामले में खुलासा कर सकती है।