उज्जैन नागरिक सहकारी बैंक की ओर से श्रद्धांजलि सभा रखी गई
उज्जैन नागरिक सहकारी बैंक उज्जैन के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सवाई सिंह सिसौदिया की धर्मपत्नी कंचन बा सिसौदिया का निधन हो गया। उनके निधन पर बैंक की ओर से श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इसमें उपाध्यक्ष बाबूलाल मारोठिया, अनुभव प्रधान, सुधाकर विपट, हेमंत रावल, किशोर कुमार भाटी, हर्षवर्धनसिंह राठौड़, महाप्रबंधक प्रदीप निगम, जीवनलाल पोरवा आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।