जिला अस्पताल में पहली बार गुरुवार को टीएमटी यानी ट्रेड मिल टेस्ट मशीन लगाई गई
हार्ट अटैक आने से पहले ही मरीजों को सचेत करने के लिए जिला अस्पताल में पहली बार गुरुवार को टीएमटी यानी ट्रेड मिल टेस्ट मशीन लगाई गई। इस मशीन को आईसीयू के समीप इंस्टाल किया गया है, टेस्टिंग करने के बाद मशीन से जांच शुरू कर दी जाएगी।
यह मशीन करीब 12 लाख की है। इसमें मरीज को दौड़ाया जाएगा और पता चला लगाया जाएगा कि उसका हार्ट कितना प्रभावी ढंग से काम कर रहा है और मरीज का हार्ट कितना लोड ले रहा है। इसके साथ ही मरीजों में हार्ट अटैक के जोखिम की जानकारी भी मिल पाएगी। मरीजों की जांच के लिए अलग से स्टाफ भी नियुक्त किया जाएगा।