शहर में 1 व 2 मार्च को होने जा रहे क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन (इंवेस्टर्स समिट) के लिए तैयारियां अंतिम चरणों में
शहर में 1 व 2 मार्च को होने जा रहे क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन (इंवेस्टर्स समिट) के लिए तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। इस समिट में जाने-माने करीब एक हजार उद्योगपतियों और इतने ही बायो सेलर के आने की उम्मीद हैं। खास यह कि समिट में सहमति बनने पर उद्योपतियों को हाथोंहाथ जमीन अलाट करने व भूमि पूजन की तैयारी भी रहेगी।
बताया जा रहा है कि समिट में देशभर से तो उद्योगपति आएंगे ही जर्मनी, जापान व साउथ कोरिया के बिजनेस डेलीगेशन भी मौजूद रहेगा। साथ ही यूएसए, मांगोलिया व फिजी का गवर्नमेंट डेलीगेशन भी आ रहा है। माना जा रहा है कि दो दिवसीय इस सम्मेलन में कई इकाइयों को स्थापित करने की सहमति बनने वाली है। यदि ऐसा होता है तो कई जरूरतमंदों के लिए रोजगार के अवसर खुल जाएंगे।
इधर समिट के पहले आज : उज्जैन संभाग के उद्योगपतियों के साथ अहम चर्चा
इधर, इंवेस्टर्स समिट के पहले शुक्रवार दोपहर 12 बजे एमपीआईडीसी के एमडी चंद्रमौली शुक्ला की उज्जैन संभाग के उद्योगपतियों के साथ अहम बैठक होने जा रही है। होटल रूद्राक्ष में होने जा रही इस बैठक में उद्योगपतियों को इंवेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित तो किया ही जाएगा, उनसे उम्मीद भी रहेगी कि वे मालवा-निवाड़ क्षेत्र में खासकर डेयरी-धार्मिक पर्यटन को लेकर निवेश करें। इस बैठक में 100 से अधिक उद्योपतियों के शामिल होने की संभावना है।
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप, शासन की बेहतर नीतियों, उज्जैन में निवेश की संभावनाओं और एकल खिड़की के माध्यम से सभी तरह की अनुमतियों को त्वरित और सरलता से प्रदान करने जैसे प्रमुख बिंदुओं पर वन टू वन चर्चा की जाएगी।
उद्योगपतियों के सामने उज्जैन के औद्योगिक प्रोफाइल को रखा जाएगा। इन्हें बताया जाएगा कि एमपीआईडीसी किस तरह यहां अलग-अलग सेक्टर्स के लिए औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित कर रहा है। जिनके जरिए स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ यहां के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर भी मिलेंगे।