उचित मूल्य दुकानों द्वारा वितरित राशन सामग्री पर देय कमीशन की ऑनलाईन भुगतान शुरू एसीए श्री स्मिता भारद्वाज ने की खाद्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा
उज्जैन 22 फरवरी। अपर मुख्य सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता श्रीमती
स्मिता भारद्वाज ने आज उज्जैन प्रवास के दौरान जिले की 790 उचित मूल्य दुकानों को
राशन वितरण पर देय कमीशन का ऑनलाईन भुगतान व्यवस्था शुरू की। साथ ही बड़वानी,
विदिशा एवं मुरैना जिले में भी आज से ही उचित मूल्य दुकानों को कमीशन का ऑनलाईन
भुगतान व्यवस्था प्रारम्भ की गई है। आगामी माह से शेष जिलों की उचित मूल्य दुकानों को
भी ऑनलाईन कमीशन भुगतान की व्यवस्था हो जाएगी।
प्रदेश में 27651 उचित मूल्य दुकानों से 5.30 करोड़ पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत (पीएमजीकेएवाय) नि:शुल्क खाद्यान्न एवं
शक्कर, नमक के साथ अन्य योजनाएँ- मध्यान्ह भोजन, एकीकृत महिला बाल विकास
योजना, कल्याणकारी संस्थाओं (केकेवाय) एवं छात्रावास में खाद्यान्न का वितरण किया जा
रहा है।
उचित मूल्य दुकानों को वितरित खाद्यान्न मात्रा के आधार पर प्रतिमाह निम्नानुसार
कमीशन भुगतान की व्यवस्था है।