प्रसंस्करण इकाइयों का संचालन एवं प्रबंधन हेतु अभियान रहवासियों एवं विद्यार्थियों ने निगम द्वारा संचालित विभिन्न प्लांटों का भ्रमण किया
उज्जैन- राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों अनुसार फरवरी माह में आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान अन्तर्गत 19 फरवरी 2024 मंगलवार को ‘‘प्रसंस्करण इकाइयों का संचालन एवं प्रबंधन हेतु अभियान’’ थीम में तहत विभिन्न गतिविधियां की गई जिसमें रहवासियों, किसानों एवं शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा निगम द्वारा संचालित विभिन्न प्लांटों का भ्रमण किया गया एवं यहां की कार्यप्रणाली को देखा।
थीम “प्रसंस्करण इकाइयों का संचालन एवं प्रबंधन हेतु अभियान“ आधारित गतिविधि अन्तर्गत रहवासियों, किसानों एवं शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को गोंदिया गीले एवं सुखा कचरा प्रसंस्करण केंद्र, वेस्ट टू एनर्जी - बायो मेथेनेशन प्लांट, फ्लावर रीसायकल प्लांट एवं क्लॉथ रीसायकल प्लांट क्लॉथ टू पेपर प्लांट में भ्रमण कराया गया एवं अपशिष्ट की प्रसंस्करण एवं ईकाइयों की विशेषताओं एवं संचालन प्रक्रिया से अवगत कराया गया। नगर निगम एवं रहवासियों के सहयोग से ईकाइयों पर पौधारोपण एवं विशेष सफाई अभियान चलाया गया। निकाय के अधिकारियों द्वारा प्लांट का निरीक्षण कर उचित रख-रखाव एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित किया गया।
थीम “प्रसंस्करण इकाइयों का संचालन एवं प्रबंधन हेतु अभियान“ आधारित गतिविधि अन्तर्गत रहवासियों, किसानों एवं शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को गोंदिया गीले एवं सुखा कचरा प्रसंस्करण केंद्र, वेस्ट टू एनर्जी - बायो मेथेनेशन प्लांट, फ्लावर रीसायकल प्लांट एवं क्लॉथ रीसायकल प्लांट क्लॉथ टू पेपर प्लांट में भ्रमण कराया गया एवं अपशिष्ट की प्रसंस्करण एवं ईकाइयों की विशेषताओं एवं संचालन प्रक्रिया से अवगत कराया गया। नगर निगम एवं रहवासियों के सहयोग से ईकाइयों पर पौधारोपण एवं विशेष सफाई अभियान चलाया गया। निकाय के अधिकारियों द्वारा प्लांट का निरीक्षण कर उचित रख-रखाव एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित किया गया।