शेड्यूल डिस्लजिंग अभियान अन्तर्गत जन जागरूक किया
उज्जैन- शासन निर्देशानुसार माह फ़रवरी में आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान अंतर्गत “शेड्यूल डिस्लजिंग अभियान“ आधारित गतिविधियां बुधवार को शहर के समस्त वार्डों में की गई एवं सेप्टिक टैंक खाली होने के लिए चिन्हित कर वहां से स्लज संग्रहण किया गया साथ ही जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।
“शेड्यूल डिस्लजिंग अभियान“ अंतर्गत व्यवसायिक, सावर्जनिक एवं आवासीय परिसरों के सेप्टिक टैंक खाली होने के लिए चिन्हित कर वहां से स्लज संग्रहण किया गया। शहर के समस्त वार्डों में जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से हर 3 साल में अपने सेप्टिक टैंक को रजिस्टर ऑपरेटर के माध्यम से ही खाली कराने, डीस्लजिंग सेवाओं एवं सम्बन्धित शुल्क के सम्बन्ध में बताया गया। अधिक जानकारी हेतु हेल्पलाइन न. 14420 के उपयोग के बारे में रहवासियों को अवगत कराया गया।
“शेड्यूल डिस्लजिंग अभियान“ अंतर्गत व्यवसायिक, सावर्जनिक एवं आवासीय परिसरों के सेप्टिक टैंक खाली होने के लिए चिन्हित कर वहां से स्लज संग्रहण किया गया। शहर के समस्त वार्डों में जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से हर 3 साल में अपने सेप्टिक टैंक को रजिस्टर ऑपरेटर के माध्यम से ही खाली कराने, डीस्लजिंग सेवाओं एवं सम्बन्धित शुल्क के सम्बन्ध में बताया गया। अधिक जानकारी हेतु हेल्पलाइन न. 14420 के उपयोग के बारे में रहवासियों को अवगत कराया गया।