पीएम स्वनिधि शासन की महत्वपूर्ण योजना, आवेदनों का अविलम्ब निराकरण करें
उज्जैन- स्वनिधि से समृद्धि के तहत फुटकर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारियों के उत्थान हेतु पीएम स्वनिधि शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके प्राप्त होने वाले आवेदनों का अविलम्ब निराकरण करें।
यह निर्देश निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा दिए गए है। आपने कहा कि महाकाल लोक के लोकार्पण पश्चात् प्रति दिन उज्जैन में पधारने वाले दर्शनार्थियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। व्यवसाय भी निरन्तर बढ़ता जा रहा है। स्ट्रीट वेण्डर्स की अपनी उपयोगिता है, ऐसे में स्वनिधि योजना की महत्वपूर्ण भूमिका है।
निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि पीएम स्वनिधि योजना के प्राप्त होने वाले आवेदनों की जांच की जाएं यदि दस्तावेजों में किसी प्रकार की कोई कमी या त्रुटि हो तो प्रकरण निरस्त ना करते हुए हितग्राही का मार्गदर्शन कर दस्तावेजों में सुधार करवा कर लाभ पहुंचाया जाना सनिश्चित करें।
पीएम स्वनिधि के किसी भी आवेदक को अनावश्यक चक्कर ना लगवाए उन्हें स्वनिधि ऋण उपलब्ध कराने से मना नहीं करें, दिये गए लक्ष्य अनुसार निर्धारित समय सीमा में ऋण प्रकरणों का निपटारा करें। एनयुएलएम शाखा के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी निर्देशित किया कि वे बैंकों और हितग्राहियों के मध्य समन्वय स्थापित करें, जो हितग्राही बैंक नहीं पहुंच पा रहे हैं उन्हें कालिंग करवाई जाए। बैंको से सम्पर्क करते हुए स्वनिधि के लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त करें एवं इनके लंबित होने का कारण भी पता करें। जिस बैंक को जो प्रकरण प्रेषित किये जाएं उन पर उसे कार्यवाही करना है। यदि किसी हितग्रही का खाता उसके द्वारा आवेदन में दर्शायी गई बैंक में नहीं है तो बैंक उसे मना ना करें या प्रकरण लोटाएं नहीं, बल्कि आवेदन में दर्शयाई गई बैंक में हितग्राही का खाता खुलवाकर उसे लाभ दिलवाएं।
यह निर्देश निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा दिए गए है। आपने कहा कि महाकाल लोक के लोकार्पण पश्चात् प्रति दिन उज्जैन में पधारने वाले दर्शनार्थियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। व्यवसाय भी निरन्तर बढ़ता जा रहा है। स्ट्रीट वेण्डर्स की अपनी उपयोगिता है, ऐसे में स्वनिधि योजना की महत्वपूर्ण भूमिका है।
निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि पीएम स्वनिधि योजना के प्राप्त होने वाले आवेदनों की जांच की जाएं यदि दस्तावेजों में किसी प्रकार की कोई कमी या त्रुटि हो तो प्रकरण निरस्त ना करते हुए हितग्राही का मार्गदर्शन कर दस्तावेजों में सुधार करवा कर लाभ पहुंचाया जाना सनिश्चित करें।
पीएम स्वनिधि के किसी भी आवेदक को अनावश्यक चक्कर ना लगवाए उन्हें स्वनिधि ऋण उपलब्ध कराने से मना नहीं करें, दिये गए लक्ष्य अनुसार निर्धारित समय सीमा में ऋण प्रकरणों का निपटारा करें। एनयुएलएम शाखा के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी निर्देशित किया कि वे बैंकों और हितग्राहियों के मध्य समन्वय स्थापित करें, जो हितग्राही बैंक नहीं पहुंच पा रहे हैं उन्हें कालिंग करवाई जाए। बैंको से सम्पर्क करते हुए स्वनिधि के लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त करें एवं इनके लंबित होने का कारण भी पता करें। जिस बैंक को जो प्रकरण प्रेषित किये जाएं उन पर उसे कार्यवाही करना है। यदि किसी हितग्रही का खाता उसके द्वारा आवेदन में दर्शायी गई बैंक में नहीं है तो बैंक उसे मना ना करें या प्रकरण लोटाएं नहीं, बल्कि आवेदन में दर्शयाई गई बैंक में हितग्राही का खाता खुलवाकर उसे लाभ दिलवाएं।