24 को धूमधाम से मनेगी संत रविदास जयंती गुरूगादी पर चादर पेश कर भजन कीर्तन होंगे
उज्जैन। संत शिरोमणि संत श्री रविदासजी महाराज की 646वीं जयंती माघी पूर्णिमा 24 फरवरी 2024 शनिवार को विश्व में संत श्री रविदासजी महाराज के मात्र 2 गुरूद्वारों में प्रमुख - गुरूद्वारा, वृंदावनपुरा, उज्जैन पर धूमधाम से मनाई जायेगी।
श्री संत शिरोमणि अहिरवार रविदास समाज संघ उज्जैन रजि. के संभागीय अध्यक्ष महेश सिसौदिया के अनुसार प्रातः 10 बजे गुरूगादी पर चादर अर्पित कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की जायेगी।
चादर अर्पित करने के उपरांत अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.सत्यनारायण जटिया, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति श्रीमती कलावती यादव, विधायक अनिल जैन, विधायक महेश परमार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया, विवेक यादव, सुरेन्द्र मरमट, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सपना जितेन्द्र सांखला, सतीश राठौर, इमरान खान, परमानंद मालवीय, ओमप्रकाश राजोरिया, गोवर्धनलाल परमार, छोटेलाल मण्डलोई के आतिथ्य में मंचीय कार्यक्रम होगा व समाजजनों को संबोधित कर अतिथिगण संत रविदास जयंती की शुभकामनाऐं देंगे। अध्यक्षता पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा करेंगे।
तत्पश्चात प्रख्यात भजन गायक रामचन्द्र गांगोलिया भजनों की सुमधुर प्रस्तुति देंगे व विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा। इसके पूर्व समाज के वरिष्ठजनों का सामाजिक कार्यों हेतु सम्मान किया जायेगा।
समस्त समाजजनों व संतश्री के अनुयायियों से गुरूगादी पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील संघ के पदाधिकारियों, सदस्यों रूपसिंह नरवरिया, विक्रमलाल चन्द्रवंशी, कैलाश बारोलिया, नारायण चन्द्रवंशी, गोकुल चन्द्रवंशी, तेजकरण सिसौदिया, पवन बारोलिया, महिला शाखा अध्यक्ष सजनबाई, विक्रम चौहान, राधेश्याम चौहान, कमलाबाई, राजाराम सिसौदिया, ग्यारसीबाई आदि ने की है।