top header advertisement
Home - उज्जैन << दो स्थान पर कार्य करने एवं पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने पर ग्राम रोजगार सहायक श्री पंवार की सेवा समाप्ति के आदेश जारी

दो स्थान पर कार्य करने एवं पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने पर ग्राम रोजगार सहायक श्री पंवार की सेवा समाप्ति के आदेश जारी


उज्जैन फरवरी। उज्जैन तहसील की ग्राम पंचायत जमालपुरा के संविदा रोजगार सहायक श्री
नारायण सिंह पंवार ग्राम पंचायत का कार्य न करते हुए किसी अन्य प्रायवेट कंपनी में नौकरी कर ग्राम
पंचायत जमालपुरा में संचालित समस्त योजनाओं के कार्य सम्पादित न होकर ग्रामीणों को असुविधा होने

पर उन्हें कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी एनआरईजीएस के माध्यम से कारण
बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। जवाब में उनके द्वारा
प्रायवेट कंपनी में कार्य करना स्वीकार किया गया। उपरोक्त जवाब के आधार पर ग्राम रोजगार सहायक
ग्राम पंचायत जमालपुरा श्री नारायण सिंह पंवार को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी कर युक्तियुक्त सुनवाई
का अवसर दिया गया था। श्री पंवार के द्वारा प्रायवेट कंपनी में जॉब कर अतिरिक्त लाभ अर्जित करना
स्वीकार किया गया। इससे स्पष्ट होता है कि श्री पंवार ग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं होते हैं, क्योंकि एक
कर्मचारी दो स्थान पर एकसाथ कार्य नहीं कर सकता। इस आधार पर जिला पंचायत सीईओ एवं अतिरिक्त
जिला कार्यक्रम समन्वयक मप्र ग्रामीण राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना श्री मृणाल मीना ने पदीय दायित्वों
का निर्वहन न करते हुए और प्रायवेट कंपनी में पारिश्रमिक पर कार्य करने से शासन की जनकल्याणकारी
योजनाएं प्रभावित हुई, इसलिये श्री पंवार को अपने पद पर बने रहना शासन हित में न होते हुए उन्हें
संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।

Leave a reply