जन-सामान्य के दस्तावेजों के पंजीयन कार्य अवकाश दिवस को छोड़कर समस्त दिवसों में पंजीयन कार्य हेतु खुले रहेंगे
उज्जैन फरवरी। महानिरीक्षक पंजीयन भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में माह मार्च
में जन-सामान्य के दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत
रखते हुए सार्वजनिक अवकाश दिवस 25 मार्च होली को छोड़कर सभी दिवसों प्रत्येक शनिवार व रविवार
सहित उज्जैन जिले के समस्त उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन कार्य के लिये खुले रहेंगे। इस आशय की
जानकारी वरिष्ठ जिला पंजीयक द्वारा दी गई।