top header advertisement
Home - उज्जैन << अपर मुख्य सचिव खाद्य ने मानपुरा स्थित स्टील साइलो का निरीक्षण किया

अपर मुख्य सचिव खाद्य ने मानपुरा स्थित स्टील साइलो का निरीक्षण किया


 अपर मुख्य सचिव खाद्य श्रीमती स्मिता भारद्वाज ने बैठक के बाद पीईजी योजना अन्तर्गत संचालित ग्राम दुदरसी स्थित गोदाम महादेव वेयर हाउस में मैकेनाईज ग्रेडिंग मशीन तथा मानपुरा स्थित स्टील साइलो का निरीक्षण किया। उन्होंने वेयर हाउस के गोदाम की जानकारी लेकर स्टाक के बारे में पूछा। गोदाम के मालिक श्री मनोहर आंजना ने बताया कि अभी गोदाम में दो हजार मैट्रिक टन गेहूं का स्टोरेज है और गोदाम की क्षमता 20 हजार मैट्रिक टन है। यहां पर उन्होंने मैकेनाईज्ड सेग्रीगेशन मशीन से गेहूं की सफाई का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने नमी-मापक यंत्र का निरीक्षण किया। तत्पश्चात अपर मुख्य सचिव ने मानपुरा स्थित साइलो के निरीक्षण कर साइलो के प्रबंधक श्री हर्षित दुबे से जानकारी प्राप्त की और श्री दुबे ने अवगत कराया कि स्टील साइलो की कैपेसिटी 50 हजार मैट्रिक टन की है और वर्तमान में 16 हजार मैट्रिक टन गेहूं उपलब्ध है। इस दौरान उन्होंने गेहूं की डोकेज टेस्ट मशीन का निरीक्षण किया। वहीं केट माइशर मीटर मशीन का निरीक्षण कर गेहूं की ग्रेडिंग की जांच के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक के प्रारम्भ में जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुज़हत बकाई ने अपर मुख्य सचिव श्रीमती स्मिता भारद्वाज एवं कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह का पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। बैठक के प्रारम्भ में श्रीमती बकाई ने जिले में विभाग के द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी से अवगत कराया।

Leave a reply