top header advertisement
Home - उज्जैन << पंजीकृत किसानों में से कुछ श्रेणियों के किसानों के पंजीयन, रकबे, फसल का सत्यापन राजस्व अधिकारी के लॉगइन से किया जायेगा

पंजीकृत किसानों में से कुछ श्रेणियों के किसानों के पंजीयन, रकबे, फसल का सत्यापन राजस्व अधिकारी के लॉगइन से किया जायेगा


उज्जैन 22 फरवरी। रबी उपार्जन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन के लिये पंजीयन का कार्य एक मार्च तक किया जायेगा। जिले में 20 फरवरी तक 44 हजार 419 किसानों का पंजीयन हो चुका है। अवर सचिव द्वारा जारी निर्देशानुसार पंजीकृत किसानों में से निम्न श्रेणी के किसानों के पंजीयन, रकबे, फसल का सत्यापन जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के लॉगइन से किया जायेगा।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने इस सम्बन्ध में जिले के समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत विगत वर्ष के पंजीयन से 50 प्रतिशत अधिक रकबा वाले किन्तु दो हेक्टेयर से अधिक रकबा वाले कृषक, चार हेक्टेयर से अधिक रकबा वाले किसानों, सिकमी, बटाईदार, कोटवार किसान, कृषक के आधार नम्बर एवं खसरे के नाम में भिन्नता वाले किसान (जिन किसानों में विगत वर्ष में मिलान हो चुका है, उनको छोड़कर) नवीन पंजीयन (जिन किसानों द्वारा विगत वर्षों में पंजीयन नहीं कराया गया), नवीन पंजीकृत किसान (जिन किसानों द्वारा पहली बार पंजीयन कराया गया) विगत वर्ष के पंजीकृत किसानों में से 10 प्रतिशत किसानों के रेण्डम आधार पर फसल एवं रकबे का सत्यापन, अन्य के स्वामित्व की भूमि तथा सत्यापन की कार्यवाही 10 मार्च तक पूर्ण की जाना है।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जिले के समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि उक्त श्रेणी के समस्त पंजीकृत किसानों का तथ्यात्मक सत्यापन समय-सीमा में कराना सुनिश्चित करें एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इसकी नियमित समीक्षा करें, ताकि पंजीकृत किसानों को उपार्जन के समय अनावश्यक असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

Leave a reply