लहसुन के भाव आसमान पर पहुंच गये हैं, लहसुन की चौकीदारी बंदूक, चौकीदार, सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है
उज्जैन- लहसुन के भाव में काफी तेजी चल रही हैं। लहसुन के भाव आसमान पर पहुंच गये हैं। खेतों में लहसुन की उपज सूखने के लिए रखी गई है। कई जगह लहसुन की फसल कटने के लिए तैयार है। ऊंचे दाम पर बिक रहे लहसुन की रखवाली बंदूक के साथ की जा रही है। किसानों ने फसल की निगरानी के लिए चौकीदार रखे हैं। सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी रख रहे हैं। लहसुन की चौकीदारी बंदूक, चौकीदार, सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है।