संत रविदास धाम पर 2 दिवसीय संत रविदास जयंती उत्सव मनाया जायेंगा
उज्जैन- संत रविदास धाम पर 2 दिवसीय संत रविदास जयंती उत्सव मनाया जायेंगा। संत रविदास जयंती पर 23 फरवरी को दूध से अभिषेक एवं महा आरती का आयोजन किया होगा। माघ पूर्णिमा पर सुबह हवन पूजन के बाद महाप्रसादी का वितरण भी किया जायेंगा।