मकान या प्लॉट की रजिस्ट्री अवकाश के दिनों में भी कि जा सकेंगी
उज्जैन- मकान या प्लॉट की रजिस्ट्री अवकाश के दिनों में भी कि जा सकेंगी। सरकारी छुट्टी के दिन बाकायदा स्लॉट बुक किये जा सकेंगे। और निर्धारित दिन पर दस्तावेजों का पंजीयन किया जायेंगा। यह सुविधा जिला पंजीयक की ओर से मार्च माह में जिले के लोगों को मिल सकेंगी।