top header advertisement
Home - उज्जैन << लहसुन फसल की निगरानी के लिए चौकीदार, कुत्ते सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी

लहसुन फसल की निगरानी के लिए चौकीदार, कुत्ते सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी


लहसुन के भाव इस बार आसमान छू रहे है ,खेतों में लहसुन की फसल कटने के बाद कई जगह सुख रही है या फिर कटने के लिए तैयार रखी है। ऐसे में ऊँचे दामों में बिक रही लहसुन को रखवाली अब बन्दुक के साये में की जा रही है। किसान अपनी फसल की निगरानी के लिए चौकीदार, कुत्ते सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी रख रहे है।

लहसुन के भाव बढ़ने से किसानों के चेहरे खिले हुए है। लेकिन दाम बढ़ने से उनके सामने फसल चोरी होने की समस्या भी बनी हुई है। उज्जैन के पास मंगरोला में कई किसानो ने अपने खेतो में सूखने रखी लहुसन की फसल की चोरी रोकने लिए सीसीटीवी लगा रखे है। मंगरोला के किसान जीवन सिंह ठाकुर और भरत सिंह बैस लहसुन की रखवाली बन्दुक से कर रहे है। किसान जीवन सिंह ने बताया कि दो बीघा खेत में करीब 50 किवंटल लहसुन की पैदावार हुई है। अभी गीली है और करीब 15 दिन तक सूखने के लिए खेतो में इसी तरह रखना होगा। आसपास के गाँवों से चोरी की खबर आने के बाद हमने भी फसल की सुरक्षा के लिए बन्दुक का सहारा लिया है साथ ही एक चौकीदार के साथ रात में भी निगरानी रखी जा रही है। दो कुत्ते भी रखे हुए है। जो की 24 घंटे खेतों पर ही रहते है।

Leave a reply