सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए, लागत बढ़ने और जमीन विवाद के चलते, सड़कों की चौड़ाई कम करने के प्रयास करेंगे
उज्जैन- आने वाले सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए। जमीन अधिग्रहण किए जाने से लागत बढ़ने और जमीन के विवाद सामने आने की संभावना के चलते सड़कों की चौड़ाई कम किए जाने के प्रयास किए जा रहे है। इसमें प्रस्तावित फोरलेन को टू-लेन व टू-लेन को इंटरमीडिएट लेन या 5 मीटर तथा 7 मीटर की सड़कों में तब्दील करने पर तैयार है।