दुनिया की पहली वैदिक घड़ी उज्जैन में लगेगी
उज्जैन- दुनिया की पहली वैदिक घड़ी उज्जैन में लगेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मार्च को उज्जैन में वैदिक घड़ी का वर्चुअल लोकार्पण किया जायेंगा। यह दुनिया की पहली ऐसी डिजिटल वॉच होगी। जो इंडियन स्टैंडर्ड टाइम (आईएसटी) और ग्रीनविच मीन टाइम (जीएमटी) तो बताएगी ही। वैदिक घड़ी यह भी बतायेंगी की सूर्योदय-सूर्यास्त से लेकर सूर्य और चंद्र ग्रहण कब-कब होगें।