महाकाल मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को अब 5 स्टार कैटेगरी के टॉयलेट की सुविधा मिलेगी
उज्जैन- महाकाल मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को अब 5 स्टार कैटेगरी के टॉयलेट की सुविधा मिलेगी। महाकाल मंदिर समिति लगभग 1.5 करोड़ रूपये से एक बड़े टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है। इससे महाकाल लोक और शिखर दर्शन की और टनल से बाहर निकलने वाले भक्तों को सुविधा मिल सकेगी। महाकाल मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिये 5 स्टार कैटेगरी टॉयलेट फैसिलिटी की व्यवस्था की जा रही है।