सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सन 2024 के लिए उज्जैन जिले की सभी तहसीलों में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिए हैं। इसके अंतर्गत नागदा में 27 मार्च को भाईदूज, बड़नगर में 30 मार्च को रंगपंचमी और भादौ की प्रथम सोमवार सवारी के दूसरे दिन 27 अगस्त को छुट्टी की घोषणा की गई है।
इधर उज्जैन और घट्टिया में महाकाल की शाही सवारी और तराना में श्री तिलभांडेश्वर महादेव की शाही सवारी 2 सितम्बर की छुट्टी की घोषणा की गई है। इसके साथ ही तराना में तेजा दशमी 13 सितम्बर को भी सरकारी अवकाश घोषित किया है।
कलेक्टर द्वारा घोषित किए गए स्थानीय अवकाश के अंतर्गत जिले की महिदपुर तहसील में अनन्त चतुर्दशी के दिन 17 सितम्बर को अवकाश रहेगा। इस आदेश के अंतर्गत घट्टिया तहसील में अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन यानि 18 सितम्बर का अवकाश घोषित किया गया है।
तहसीलों में स्थानीय अवकाशों के तहत उज्जैन, महिदपुर, खाचरौद और नागदा में दुर्गा अष्टमी, नवमी 11 अक्टूबर को और उज्जैन, घट्टिया, खाचरौद, महिदपुर, बड़नगर, तराना, नागदा में दीपावली के दूसरे दिन 1 नवम्बर को अवकाश रहेगा। खाचरौद में देवउठनी ग्यारस 12 नवम्बर को अवकाश रहेगा।