महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए आने वाले वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने की योजना
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए आने वाले वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों के लिए रुद्रसागर की बाउंड्रीवाल की परिधि में इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने की योजना है। परिसर में 101 फीट ऊंचे ध्वज लगाए जाएंगे। मंदिर में संचालित विभिन्न प्रकल्पों के लिए इंवेस्टर्स समिट की तर्ज पर दानदाता समिट का आयोजन भी किया जाएगा। कलेक्टर एवं अध्यक्ष नीरजकुमार सिंह की अध्यक्षता में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिए गए।
100 से 500 एमबीपीएस होगी इंटरनेट की स्पीड
श्री महाकालेश्वर मंदिर के विस्तारीकरण होने से श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए इंटरनेट की स्पीड 100 एमबीपीएस पर्याप्त नहीं है। ऐसे में बीएसएनएल द्वारा इंटरनेट की स्पीड बढ़ाकर 500 एमबीपीएस किया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर परिसर स्थित ओपन केबलिंग और वायरिंग को भूमिगत किया जाएगा। साथ ही विद्युत व्यवस्था में सौंदर्यीकरण होगा। इस काम पर 4 करोड़ 50 लाख 72 हजार रुपए खर्च होंगे।